इंडिया न्यूज सेंटर, विशाखापटनम : इंग्लैंड के खिलाफ यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की आधे से अधिक टीम पैवलियन लौट गई है, जबकि अभी वह 352 रन पीछे है। टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 455 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 103 रन बना लिए। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ (12) और बेन स्टोक्स (12) नाबाद लौटे। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 2 विकेट, तो मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। जयंत यादव ने अपना पहला टेस्ट विकेट डीआरएस के माध्यम से हासिल किया. उन्होंने मोईन अली को पगबाधा आउट करके पैवेलियन भेजा।