बैंकाक: भारत ने चौथे महिला अंडर-18 एशिया हॉकी कप के अंतिम ग्रुप मैच में मलेशिया को 3-1 से हराकर अपना जीत का सिलसिला बनाए रखा। इस जीत के साथ भारत पूल ‘ए’ में शीर्ष पर पहुंच गई है। दोनों टीमें शुरुआत में धीमे खेल रही थीं हालांकि भारत ने मैच पर नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास किया। भारत ने कई बार मलेशिया का घेरा भी तोड़ा, लेकिन गोल का कोई मौका निकालने में नाकाम रहा। इस बीच मलेशिया ने मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस ने उसे गोल में बदलने नहीं दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसके जरिये टीम ने पहला गोल कर बढ़त बनाई। यह गोल मनप्रीत कौर ने किया। पहले हाफ में भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने तेजी दिखाई और मलेशिया के डिफेंस को भेदने का प्रयास किया। इसका नतीजा 39वें मिनट में निकला जब भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर के बाद दूसरा गोल किया। मलेशिया की ओर से चालीसवें मिनट में नूरामिराह शहकिराह ने पहला गोल किया। इसके थोड़ी ही देर बाद भारत की ओर से लालरेमसियानी ने गोल कर अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई। अब तक मैच मलेशिया की पकड़ से बाहर जा चुका था। इसके बाद भारतीय टीम ने आराम से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और मलेशिया को वापसी करने का मौका नहीं दिया।