` अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
Latest News


अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

crime share via Whatsapp

इंडिया न्यूज़ सेंटर,रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से चोरी की 15 बाइक बरामद हुई है जिनमें तीन बाईके रूड़की से ही चुराई गई थी। पुलिस गिरोह के चारों सदस्यों पर गैंगेस्टर लगाने की तैयारी भी कर रही है। इस संबंध में आज एसएसपी हरिद्वार राजीव स्वरूप ने कोतवाली गंग नहर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इन सभी आरोपियों को आजाद नगर चौक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की एक टीम बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत इस गिरोह की तलाश में लगी थी। पकड़े गए रोहित पुत्र किशोर कुमार निवासी जाफरपुर थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश, जोगेंद्र पुत्र सहेंद्र निवासी मुक्ता बाद थाना लक्सर जिला हरिद्वार, संजू पुत्र राकेश कुमार निवासी जलालाबाद जिला फैजाबाद पंजाब,शाहवान पुत्र रियासत अली निवासी पाडली गुर्जर कोतवाली गंग नहर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई यह 15 बाइक बरामद की गई। इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी जवाहरलाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान, उपनिरिक्षक मदन मोहन भट्ट, उपनिरिक्षक मनोहर भंडारी के साथ ही इसरार अली, देवेंद्र ममगाई ,कपिल, धर्मेंद्र ,सियाराम, आशुतोष तिवारी ,महिपाल सिंह, अनूप लिंगवाल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।पकड़े गए बदमाशों पर हरिद्वार जनपद के साथ ही अन्य कई थानों में भी दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं

crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी