इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी: महिला इंडियन फुटबाल टीम की सदस्य अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पूनम चौहान की डेंगू से मौत हो गई। पांच बार उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम की कैप्टन भी रह चुकी पूनम के रिश्तेदार संदीप रघुवंशी ने बताया कि पूनम चौहान ने मंगलवार देर शाम वाराणसी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पूनम चौहान के परिवार में माता-पिता के अलावा 2 छोटे भाई एवं 2 छोटी बहनें हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी खेल से जुड़े हुए हैं। पूम चौहान की छोटी बहन पूजा चौहान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। रघुवंशी ने बताया चौहान कई दिनों से बुखार से पीडि़त थीं। कल तेज बुखार आने के बाद उन्हें वाराणसी के खजुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां जांच के बाद डेंगू की बीमारी का पता चला।