` अंबेडकर भक्त ने क्या किया गणेश प्रतिमा के साथ, जानकर उड़ जाएंगे होश

अंबेडकर भक्त ने क्या किया गणेश प्रतिमा के साथ, जानकर उड़ जाएंगे होश

crime share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर। बौद्ध धर्म मानने वाले एक परिवार ने गणेश पंडाल में घुसकर गणेश भगवान की मूर्ति को तोड़ डाला। यही नहीं, वहां लगे लाउडस्पीकर भी फेंक डाले और आयोजकों के साथ गाली-गलौच कर फरार हो गए। तोडफ़ोड़ करने वाले कह रहे थे कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही संघर्ष कर देश को आजाद कराया। गणेश और कृष्ण ने इस देश को आजादी नहीं दिलाई। नौबस्ता थानाक्षेत्र के सिमरा गांव में लडक़ों ने 200-200 रुपए चंदा लेकर बीते 5 सितंबर को पंडाल लगाकर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कराया था। बताया जाता है कि यहां के निवासी राम सजीवन का परिवार बौद्ध धर्म को मानता है। इसलिए उनका परिवार इस गणेश पूजन का विरोध कर रहा था। उनका कहना था कि यहां पर लाउडस्पीकर नहीं बजाना है। जब लाउडस्पीकर बंद नहीं हुआ तो वो अपने परिवार के आधा दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और लाउडस्पीकर फेंक कर तोडफ़ोड़ करने लगे। इसके बाद पंडाल में रखी भगवान गणेश मूर्ति को तोड़ दिया। मूर्ति स्थापित कराने वाले ब्रजेश ने बताया कि राम सजीवन से जब गणेश पूजन के लिए चंदा मांगा गया था तो उसने कहा था कि तुम्हारे गणेश ने और कृष्ण जी ने इस देश को आजादी नहीं दिलाई है, जो इनको पूजते हो। बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा करो। उन्होंने देश को आजाद कराया और इस देश के लिए संघर्ष किया। यही नहीं, जबसे गणेश पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ, वो लगातार लाउडस्पीकर बजाने का विरोध कर रहा था। सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गणेश पंडाल की परमिशन नहीं ली गई थी। यह पूरा घटनाक्रम प्रायोजित था। इसमें आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिस पर तोडफ़ोड़ करने का आरोप लग रहा है उनकी तलाश की जा रही है। घटना की जांचकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंडाल में नई प्रतिमा रखी जा रही है।
crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post