इंडिया न्यूज सेंटर, मथुरा : अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा विवादों में घिर गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटकर लाने वाले को संतों ने एक करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। मथुरा के संत इस फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के लडक़ा-लडक़ी की शादी दिखाने का विरोध कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह हैं। बरसाना के कटारा पार्क में आयोजित की गई महापंचायत में वृंदावन से आए महामंडलेश्वर नावलगिरी महाराज ने कहा कि निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक टॉयलेट एक प्रेम कहानी चुना। उन्होंने इसे टॉयलेट एक स्वछता अभियान का नाम क्यूं नहीं दिया। हम इस फिल्म का विरोध करते हैं। महंत हरिबोल बाबा महाराज ने कहा, ये लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारे ईष्ट राधा-कृष्ण के धाम में इस शीर्षक को लेकर आए हैं। यह प्रेम की भूमि है। यहां प्रेम से सम्बंधित शीर्षक ही हम मान्य करेंगे। अगर शीर्षक नहीं बदला गया तो हम फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे। इसी तरह से महंत स्वामी अध्दित्यानंद जी महाराज ने कहा, ब्रज में मुस्लिम समुदाय भी हमारे धर्म को निभाने के लिए परंपरा को नहीं तोड़ते। यह लोग सिर्फ हमारी संस्कृति से खिलवाड़ कर रहे हैं।