` अक्षय को पीटने और डायरेक्टर की जुबान काटने का फरमान जारी

अक्षय को पीटने और डायरेक्टर की जुबान काटने का फरमान जारी

Director of Renewable beating and biting tongue decree share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म के कुछ सीन पर मथुरा के संतों ने ऐतराज जताया है। वृंदावन के महंत बाबा फूलडाल बिहारी दास ने फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटने पर एक करोड़ का इनाम देने की बात की है। वहीं मथुरा की महापंचायत ने फिल्म के हीरो अक्षय कुमार को पीटने का फरमान भी जारी किया है। फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के कपल की शादी दिखाए जाने को लेकर संतों में नाराजगी है। संतों का मानना है कि फिल्म में कुछ दृश्यों के जरिये मथुरा की परंपरा को कलंकित किया जा रहा है। उनके मुताबिक इन दोनों गांवों के लडक़े-लडक़ी आपस में शादी नहीं कर सकते।

Director of Renewable beating and biting tongue decree

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post