इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ का first look जारी किया है। यह फिल्म उस शख्स पर आधारित है जिन्होंने आजादी के बाद ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। अक्षय ने इस फिल्म की जानकारी अपने फैंस को ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा है कि वर्ष 1948 आजादी के बाद भारत के लिए ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल हासिल करने की ऐतिहासिक कहानी है ‘गोल्ड’। साथ ही अक्षय ने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी हैं। फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के साथ पहली बार किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। वहीं रीमा कागती के निर्देशन में बनने वाली ये तीसरी फिल्म है।