` अक्षय बने खलनायक

अक्षय बने खलनायक

akshay's movie 2.0 first look launch share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 2.0 का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में सुपरस्टार ऐक्टर रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में क्रो मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत प्रयोग का परिणाम है। इस फिल्म में अक्षय खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया। लायसा प्रॉडक्शन्स के अनुसार, इस किरदार के लिए अक्षय के मेकअप में छह घंटे का समय लगा। उन्होंने कहा, हर दिन अक्षय को छह घंटे पहले आना होता था, ताकि वह समय पर तैयार हो सकें। इस फिल्म को 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसमें रजनीकांत को एक बार फिर वैज्ञानिक वसीगरम की भूमिका में देखा जाएगा। अक्षय के किरदार का नाम रिचर्ड होगा। एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

akshay's movie 2.0 first look launch

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post