इंडिया न्यूज सेंटर, फीरोजाबाद: सपा सांसद अक्षय यादव को लोकसभा स्पीकर पर कागज के टुकड़े फेंकने का कोई मलाल नहीं है। अक्षय ने स्पीकर की तरफ से ध्यान न दिए जाने पर कागज के टुकड़े उनकी तरफ फेंके थे। गत दिवस यहां आयोजित कार्यक्रम में अक्षय ने खुलकर कहा कि लोकसभा में बोलने से रोका जाएगा तो फिर वह ऐसा ही करेंगे। हो सकता है कि वह इसके भी आगे बढक़र कुछ करें। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सपा सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर की तरफ कागज फाड़ कर फेंके थे इस पर उनको कार्रवाई की हिदायत भी दी गई थी।