` अक्षय यादव ने कहा, संसद में बोलने से रोका जाएगा तो दोबारा फेंकूंगा कागज

अक्षय यादव ने कहा, संसद में बोलने से रोका जाएगा तो दोबारा फेंकूंगा कागज

Akshay Yadav, will be prevented from speaking in Parliament again share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, फीरोजाबाद: सपा सांसद अक्षय यादव को लोकसभा स्पीकर पर कागज के टुकड़े फेंकने का कोई मलाल नहीं है। अक्षय ने स्पीकर की तरफ से ध्यान न दिए जाने पर कागज के टुकड़े उनकी तरफ फेंके थे। गत दिवस यहां आयोजित कार्यक्रम में अक्षय ने खुलकर कहा कि लोकसभा में बोलने से रोका जाएगा तो फिर वह ऐसा ही करेंगे। हो सकता है कि वह इसके भी आगे बढक़र कुछ करें। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सपा सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर की तरफ कागज फाड़ कर फेंके थे इस पर उनको कार्रवाई की हिदायत भी दी गई थी।

Akshay Yadav, will be prevented from speaking in Parliament again

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post