इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: दीवाली से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के सरकारी कर्मियों को तोहफा देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में 22 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को धनतेरस से पहले पहले वेतन और दिवाली का बोनस देने का आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल प्र्रमुख सचिव वित्त को यूपी सचिवालय संघ ने एक ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में कहा गया था कि त्योहार दीवाली, धनतेरस व भाई दूज आने वाले हैं। धनतेरस 28 अक्तूबर को है। 29 अक्तूबर को नरक चौदस है। तीस अक्तूबर को दीवाली है। पहली नवंबर को गोवर्धन पूजा और चित्रगुप्त जयंती है और दो नवंबर को भाईदूज है। महीने के अंतिम दिवसों में पडऩे वाले इन त्योहारों एवं बैंक अवकाशों के कारण अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के समक्ष इन त्योहारों के पहले वेतन भुगतान न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सामान्य स्थिति में दो नवंबर के बाद ही कर्मचारियों को वेतन मिल सकेगा। इसलिए वेतन जल्द जारी कर दिया जाए।