` अखिलेश यादव ने किया लखनऊ मेट्रो के ट्रॉयल रन का शुभारंभ

अखिलेश यादव ने किया लखनऊ मेट्रो के ट्रॉयल रन का शुभारंभ

Akhilesh Yadav launched Lucknow Metro trial run share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रायल ट्रेन को रवाना किया। गुरुवार से शुरू हुआ यह ट्रायल रन पूरा होने पर फरवरी के अंत या मार्च 2017 में लखनऊ की आम जनता इसकी सवारी कर पाएगी। परियोजना के फेज-1 (23 किमी लंबा नार्थ-साउथ कॉरीडोर) चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की दूरी को कवर करेगा और इसमें कुल 21 स्टेशन पड़ेंगे। इसके तहत ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किमी लम्बा प्राथमिक सेक्शन निर्मित किया गया है। इस रूट पर 8 एलिवेटेड स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवइया, दुर्गापुरी और चारबाग आएंगे। स्टेशनों के अंदर अवध की शान झलकेगी। लखनऊ मेट्रो के चीफ एडवाइजर ई. श्रीधरन ने बताया कि लखनऊ मेट्रो 2 साल 2 महीने में बनकर तैयार हुई है। दिल्ली मेट्रो को सरकार ने 10 साल का समय दिया था, लेकिन दिल्ली मेट्रो ने सफर की शुरुआत करने में 7 साल लगा दिए। श्रीधरन के मुताबिक, इस समय देशभर में 12 प्रदेशों में मेट्रो चल रही है, जिसमें लखनऊ मेट्रो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुई और चलना शुरू किया।

Akhilesh Yadav launched Lucknow Metro trial run

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post