जितेंद्र, पठानकोट : अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से रघुनाथ मंदिर, रामलीला ग्राउंड में डांडिया रास आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता अध्यक्षा अमिता शर्मा ने की। इसमें विमला डोगरा व संतोष महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुईं। इस दौरान विशेषातिथियों व कांफ्रेंस मेंबर्स ने सबसे पहले दुर्गा माता के समक्ष ज्योति जलाई। उसके बाद आरती की गई तथा दुर्गा पूजा भी की गई। इसके बाद माता रानी के भजनों का गायन किया गया और इसके साथ ही डांडिया रास आयोजित किया गया। इस दौरान विमला डोगरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सभी के घरों में खुशियां फैलती हैं। अध्यक्षा अमिता शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश व प्रदेश में शांति बनी रहे तथा हर व्यक्ति अमन शांति का जीवन जिए। इस अवसर पर शिखा, मीनाक्षी, शालिनी व नीना खोसला उपस्थित थीं।