` अगले माह राहुल गांधी को मिल सकती है कांग्रेस अध्यक्ष की कमान
Latest News


अगले माह राहुल गांधी को मिल सकती है कांग्रेस अध्यक्ष की कमान

Rahul is waiting for organisation elections to become congress president says Veerappa Moily share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के तहत पार्टी अध्यक्ष हो सकते है। मोइली ने इस बात के संकेत दिए कि राहुल अगले महीने पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि यदि पार्टी कहे तो वह ‘कार्यकारी जिम्मेदारी’ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा कि राहुल का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभलाना पार्टी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। मोइली ने कहा, ‘उन्हें (राहुल) तुरंत कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल लेना चहिए। यह पार्टी और देश के लिए अच्छा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई (कांग्रेस में) महसूस करता है कि इसमें (उनके पद संभालने में) देरी हुई है। अब वह (राहुल) संगठन चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। वह चुनावी प्रक्रिया में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के रूप में सामने आएंगे।’ राज्यों में आंतरिक चुनावी प्रक्रिया को इस महीने पूरी हो जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि राहुल को पार्टी की कमान दिए जाने की मांग कई वरिष्ठ नेता पहले भी कर चुके हैं।

Rahul is waiting for organisation elections to become congress president says Veerappa Moily

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी