` अच्छी पहल-इनोसैंट हार्टस ग्रुप ने रेल कोच फैक्टरी की महिला हाँकी टीम को दिया 75000 रुपये का ईनाम

अच्छी पहल-इनोसैंट हार्टस ग्रुप ने रेल कोच फैक्टरी की महिला हाँकी टीम को दिया 75000 रुपये का ईनाम

Good initiative- Innocent Hearts Group awarded a reward of Rs 75,000 to the Women's Hockey Team of Rail Coach Factory share via Whatsapp

इनोसैंट हार्टस की संस्थापक निदेशक श्रीमती कमलेश बौरी की स्मृति में यह पुरस्कार पिछले वर्ष से शुरू किया गया है।

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर: विगत दिवस 34वें सुरजीत हाँकी  टूर्नामैंट के महिला वर्ग में रेल कोच फैक्टरी कपूरथला की टीम रनर-अप रही। कोच फैक्टरी की महिला हाँकी  टीम को इनोसैंट हार्टस ग्रुप की ओर से इस उपलब्धि पर 75 हज़ार रुपये के ईनाम की राशि दी गई। यह ईनाम इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप की संस्थापक निदेशक श्रीमती कमलेश बौरी की स्मृति में दिया गया। इस अवसर पर स्कूलों की कार्यकारी निदेशक श्रीमती शैली बौरी व कालेजोंं की कार्यकारी निदेशक श्रीमती आराधना बौरी सम्मानीय अतिथि के रूप मेंं उपस्थित थीं। उन्होंंने रनर-अप टीम की खिलाडिय़ों को ईनाम राशि का चैक भेंट किया। श्रीमती शैली बौरी ने खिलाडिय़ों व टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व सभी महिला खिलाडिय़ों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप की संस्थापक निदेशक श्रीमती कमलेश बौरी ने जीवन भर शिक्षा के क्षेत्र मेंं सराहनीय प्रयास किए। एक छोटे से स्कूल से शुरुआत करके उन्होंने इनोसैंट हार्टस को सफलता के उस मुकाम तक पहुंचाया कि आज शिक्षा के क्षेत्र में इनोसैंट हाट्र्स एक प्रतिष्ठित संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। 'क्वालिटी एजुकेशन एट एफोर्डेबल प्राइस की टैग-लाइन के साथ इनोसैंट हार्टस सदैव बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करता रहा है और करता रहेगा। इनोसैंट हार्टस की संस्थापक निदेशक श्रीमती कमलेश बौरी की स्मृति में यह पुरस्कार पिछले वर्ष से शुरू किया गया है।

Good initiative- Innocent Hearts Group awarded a reward of Rs 75,000 to the Women's Hockey Team of Rail Coach Factory

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post