` अतिरिक्त जिलाधीश ने 'तंदरुस्त पंजाब' अभियान में आधिकारियों को गतिविधियां तेज़ करने के दिए आदेश

अतिरिक्त जिलाधीश ने 'तंदरुस्त पंजाब' अभियान में आधिकारियों को गतिविधियां तेज़ करने के दिए आदेश

ADC DIRECTS OFFICERS TO INTENSIFY ACTIVITIES UNDER ‘TANDARUST PUNJAB MISSION’ CAMPAIGN share via Whatsapp

ADC DIRECTS OFFICERS TO INTENSIFY ACTIVITIES UNDER ‘TANDARUST PUNJAB MISSION’ CAMPAIGN

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
अतिरिक्त जिलाधीश (जनरल) श्री जसबीर सिंह की तरफ से'तंदरुस्त पंजाब' अभियान के अंतर्गत अलग अलग विभागों को गतिविधियां तेज़ करने की हिदायतें दी गई हैं।  'तंदरुस्त पंजाब' मिशन के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों का जायज़ा लेने के लिए जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में बैठक की अध्यक्षीय करते हुए अतिरिक्त जिलाधीश ने कहा कि पंजाब सरकार के इस विशेष प्रोगराम का मुख्य उदेश्य राज्य के लोगों की भलाई है। इस लिए यह समय की ज़रूरत है कि'तंदरुस्त पंजाब'मिशन के अंतर्गत गतिविधियों को तेज़ करते हुए इस को लोकहित अभियान में तबदील करके इस का प्रचार जिले के हर कोने -कोने में किया जाये जिससे इस का लाभ सभी लोग उठा सकें। अतिरिक्त जिलाधीश ने कहा कि'तंदरुस्त पंजाब' अभियान मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राज्य के लोगों के विकास के साथ साथ प्रदूषण रहित हवा, बढ़िया पानी, और सुरक्षित भोजन को यकीनी बनाने के उदेश्य के साथ शुरू किया गया है। उन्होनें कहा कि'तंदरुस्त पंजाब' अभियान का मुख्य उद्देश्य पंजाब को देश का सेहतमंद राज्य बनाना है। अतिरिक्त जिलाधीश ने कहा कि सभी विभागों को तंदरुस्त पंजाब' अभियान के अंतर्गत पूरे उत्साह और लगन के साथ काम करते हुए समयबद्ध रणनीति तैयार करनी चाहिए, जिससे जालंधर साफ़ -सुथरा, हरा भरा और प्रदूषण मुक्त और तंदरुस्त जिले के तौर पर उभर कर सामने आ सके। इस अवसर पर सहायक कमिशनर शायरी मल्होत्रा, जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा.सतीश कुमार, डा.सोभना और अन्य भी उपस्थित थे।

ADC DIRECTS OFFICERS TO INTENSIFY ACTIVITIES UNDER ‘TANDARUST PUNJAB MISSION’ CAMPAIGN

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post