` अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने 15और 21 फरवरी को लगने वाले रोजग़ार मेले की तैयारियों का लिया जायजा
Latest News


अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने 15और 21 फरवरी को लगने वाले रोजग़ार मेले की तैयारियों का लिया जायजा

ADC REVIEWS ARRANGEMENTS FOR JOB FAIR ON FEBRUARY 15 AND 21 share via Whatsapp

ADC REVIEWS ARRANGEMENTS FOR JOB FAIR ON FEBRUARY 15 AND 21


युवाओं को इन मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर  जितेंदर जोरवाल ने कल्पना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मैगा रोजगार मेले जो युवाओं के लिए रोजगार देने के लिए नये प्रयास कर रही हैं, जो युवाओं को प्रेरित करेगा। 15 और 21 फरवरी को जिले में लगने वाले रोजगार मेले के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से हर परिवार को नौकरी देने के लिए एक बढ़ी प्रयास है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को सी.टी इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस और 21 फरवरी को डी.ए.वी इंस्टीचियूट आफ इंजीनियरिंग और टैक्नोलोजी में रोजग़ार मेला लगाया जा रहा है। जोरवाल ने कहा कि यह एक पहली पहलकदमी है जिस में औद्योगिक विशेषज्ञों नौजवानों को रोजग़ार देने के लिए कालेजों के कैंपस में आ रहे हैं।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस रोजगार मेलों के नतीजे युवाओ को रोजग़ार के अवसर  प्राप्त करवाईगी जिससे वह मान9स6मान से अपना जीवन जी सकेंगे।  उन्होने कहा कि समय समय दौरान कंपनियाँ उनकी ज़रूरत के अनुसार  विद्यार्थियों का चयन करेंगी। श्री जोरवाल ने कहा कि एक तरफ़ जिले के जरूरतमंद नौजवानों को नौकरी प्रदान करेंगे और दूसरे तरफ़ उद्योगों के स्थानीय उद्योग की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कलाकार मानवीय शक्ति प्रदान करने का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होने आगे कहा कि नौजवानों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मेरिट के द्वारा होगी। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह अपने आप को पंजाब सरकार के रोजग़ार पोर्टल ghargharrozgar.punjab.gov.in .द्बठ्ठ  या वह जि़ला रोजग़ार ब्यूरो पर भी रजिस्टर करवा सकते हैं।

ADC REVIEWS ARRANGEMENTS FOR JOB FAIR ON FEBRUARY 15 AND 21

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी