इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: टैस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी सगाई की खबरों पर विराम लगाया है। विराट ने ट्वीट करके इस बात का खंडन किया है। विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा है कि न्यूज चैनल में झूठी अफवाह चल रही है , ऐसे में हम भ्रम की स्थिति समाप्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर छाई अनुष्का और विराट की खबरों को बकवास करार दिया। विराट ने ट्वीट किया, हम सगाई नहीं कर रहे हैं और अगर ऐसा करेंगे, तब हम इसे छुपाएगे नहीं। इसके पहले अनुष्का की पीआर टीम ने सगाई की इन खबरों को खारिज कर दिया है। इन दिनों लव बर्ड अनुष्का और विराट अपने क्रिसमस और नए साल को एंन्जॉय करने के लिए ऋषिकेश से 17 किलोमीटर दूर नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में ठहरे हैं। सोशल मीडिया पर गुरुवार को इस बात की खबरें तेज हो गईं कि उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने गए विराट अनुष्का सगाई करने जा रहे हैं। इस खबर के चर्चे और तेज हो गये जब दोनों के घरवाले भी उत्तराखंड पहुंच गये।