इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने दावा किया है कि अम्मा की बीमारी और फिर देहांत की खबर सुनकर दुख और सदमे के चलते 77 लोगों की मौत हो गई। इसके पहले जब जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था, तब भी कथित तौर पर दुखी हो कर उनके कई समर्थकों ने अपनी जान दे दी थी। अन्नाद्रमुक ने दुख और सदमे से मरने वालों का आंकड़ा तो जारी किया है, पर यह नहीं बताया है कि इनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या कितनी है और ये लोग प्रदेश में कहां के रहने वाले हैं। सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का निधन के बाद पूरा प्रदेश गहरे शोक में डूबा हुआ है।