इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: युवराज सिंह की जिंदगी पर शीघ्र ही बायोपिक देखने को मिलेगी। इस फिल्म को लेकर युवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह, अक्षय कुमार को अपना रोल निभाते देखना पसंद करेंगे। युवराज सिंह ने कहा कि मैं नहीं जानता कि कौन मेरे जैसा है, लेकिन एक पंजाबी लडक़े के तौर पर मैं अक्षय कुमार को रोल के लिए फिट मानता हूं। हालांकि, उन्होंने आधिकारिक रूप से ये कंफर्म नहीं किया कि उनकी बायोपिक बन रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बायोपिक बहुत पर्सनल होता है। मैंने अभी पक्का फैसला नहीं लिया है कि मेरे ऊपर बायोपिक बननी चाहिए, हो सकता है कभी मैं ऐसा सोचूं, लेकिन अभी नहीं।