` अपने जन्मदिन पर रितिक रोशन ने लिया नेत्रदान का संकल्प
Latest News


अपने जन्मदिन पर रितिक रोशन ने लिया नेत्रदान का संकल्प

Hrithik Roshan took a pledge donation on his birthday share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: फिल्म काबिल में रितिक रोशन ने दृष्टिहीन का किरदार निभाने के बाद 10 जनवरी को अपने 43वें जन्मदिन पर गुपचुप तरीके से नेत्रदान का संकल्प लिया। मुंबई के वडाला स्थित आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एस. नटराजन ने बताया कि दिसंबर में काबिल का ट्रेलर देखने के बाद मैंने राकेश रोशन को फोन किया। मैंने उनसे पूछा कि क्या रितिक नेत्रदान करेंगे? राकेश रोशन ने कहा कि रितिक भी इसकी योजना बना रहे हैं। रितिक से बात होने पर उन्होंने कहा वह अपने जन्मदिन पर किसी के जीवन में रोशनी भरने का संकल्प लेकर जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहेंगे। उन्होंने उस समय अपने नेत्रदान को प्रचारित न करने की शर्त भी रखी। वह इसका प्रयोग काबिल के प्रमोशन के लिए नहीं करना चाहते थे। वह चाहते थे कि फिल्म देखने के बाद लोग खुद नेत्रदान के लिए आगे आएं। रितिक हमेशा से संवेदनशील व्यक्ति रहे हैं। काबिल के निर्माण के दौरान उनका और सहयोगी कलाकार यामी गौतम का दृष्टिबाधितों के साथ करीबी संपर्क हुआ। डॉ. नटराजन ने बताया कि जापान और श्रीलंका में नेत्रदान करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। हमारा देश आबादी के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा देश है। मगर नेत्रदान में वह सबसे फिसड्डी है। डॉ. नटराजन ने उम्मीद जताई कि रितिक का संकल्प लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Hrithik Roshan took a pledge donation on his birthday

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी