इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: जब कभी आपका पार्टनर दुखी हो और अंदर से बहुत टूटा हुआ फील कर रहा हो, तो आपको चाहिए कि उन्हें स्पेशल फील कराएं। उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए यह कुछ टिप्स मददगार साबित होंगे। ऐसी स्थिति में आपको चाहिए कि आप अपने पार्टनर को थोड़े-थोड़े समय पर याद कराते रहें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और आप इस बात से बहुत खुश हैं कि आप दोनों साथ हैं। ऐसा करने से आपका साथी अपनी परेशानियों को भूल कर खिल उठेगा। तनाव या परेशानी के समय में सबसे अच्छी दवा का काम करता है आत्मविश्वास। इसलिए उन्हें ईमानदारी से सच्चे और कुछ हट कर कांप्लीमेंट्स दें, जिससे वो फिर से खुश हो सकें और उनमें आत्मविश्वास आ सके। अगर पार्टनर दुखी है तो उनके साथ शांत रहें और धैर्य बनाए रखें। उन्हें ये रियलाइज कराएं कि वो स्पेशल हैं और आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं। ऐसे समय में आपको अपने पार्टनर के लिए कोई सरप्राइज प्लान करना चाहिए, जिससे उनका मूड बदल जाए