इंडिया न्यूज सेंटर, रोहतक: रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली रेसलर साक्षी मलिक के होने वाली पति की उम्र उनसे एक साल कम है। साक्षी मलिक की उम्र 24 साल जबकि सत्यव्रत 23 साल के हैं। सत्यव्रत और साक्षी मलिक दोनों पहलवान हैं और दोनों का सिलेक्शन प्रो रेसलिंग लीग में हो रखा है। प्रो रेसलिंग लीग में साक्षी मलिक को दिल्ली की टीम ने तीस लाख रुपए में जबकि सत्यव्रत को भी दिल्ली की टीम ने 18 लाख रुपए बोली लगाकर खरीदा है। सत्यव्रत ने कहा कि फिलहाल दोनों प्रो रेसलिंग लीग की तैयारी कर रहे हैं। इसके खत्म होने के बाद शादी की तैयारियां करेंगे।