` अफगानिस्तान के राजदूत द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात

अफगानिस्तान के राजदूत द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात

Meet the Chief Minister of Punjab by Ambassador of Afghanistan share via Whatsapp

Kabul - Amritsar proposal to create air connectivity and start pilot project



काबुल - अमृतसर हवाई संपर्क को सृजित करने व व्यापार के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रस्ताव

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ: अफगानिस्तान के पंजाब से नज़दीकी पराम्परिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शायदा मुहम्मद अब्दाली ने अमृतसर-काबुल हवाई गलियारे को पुन: सृजित करने और 1500 टन माल  के व्यापार के लिए पायलट प्रोजैकट का प्रस्ताव किया है।राजदूत आज बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिले और अफगानिस्तान और पंजाब में व्यापार को प्रौत्साहन देने के लिए बड़ी संभावनाओं संबंधी विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में ऐतिहासिक संबंध हैं। उन्होंने पटियाला स्टेट के संस्थापक बाबा आला सिंह संबंधी कृपाल सिंह की तरफ से लिखी गई एक किताब राजदूत को भेंट की। इस किताब में पंजाब के अफगानिस्तान से संबंधों की व्याख्या की गई है। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन संबंधों को और मज़बूत बनाने और व्यापारिक सरगर्मियां चलाने के लिए भारी उत्सुकता दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सदियों पुराने संबंध हैं और हमें यह संबंध और मज़बूत बनाने चाहिए जिससे एक दूसरे की प्रगति में योगदान डाला जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब और अफगानिस्तान की एक सी आर्थिकता है और दोनों ही कृषि पर केंद्रित हैं। राजदूत ने माल-भाड़ा के व्यापार के लिए एक व्यापारिक गलियारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का सुझाव दिया जिससे दवा वस्तुएं, इंजीनियरिंग उत्पाद, कमी, डेरी उत्पाद, ताज़ा एवं सूखे मेवे, मीट, प्रोसैसड भोजन और दूध पाउडर का व्यापार किया जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पंजाब अफगानिस्तान से मीट उत्पादों की आयात करें। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव में भारी रूचि दिखाई और आधिकारियों को इस संबंधित अफगानिस्तान से आगे और विचार विमर्श करने और पायलट प्रोजेक्ट संबंधी रूप रेखा तैयार करने के लिए कहा जो सूबो में उद्योग को बढ़ावा देने की सूबा सरकार की कोशिशों में योगदान होगा। अफगानिस्तान के राजदूत ने अमृतसर का पहला दौरा किया है और कल सरहिंद जाना चाहते हैं। उन्होंने पंजाब में अफगानिस्तान के नौजवानों की शिक्षा के लिए बड़ी संभावनांए भी देखी। इस समय भारत में तकरीबन 16 हज़ार अफगान विद्यार्थी हैं और उनको पंजाब की यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बढिय़ा लगी। मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और सलाहकार बाग़बानी हिम्मत सिंह भी उपस्थित थे।

Meet the Chief Minister of Punjab by Ambassador of Afghanistan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post