` अफरीदी ने दुबई में पाक के 25 कैदियों को बचाया

अफरीदी ने दुबई में पाक के 25 कैदियों को बचाया

Afridi of Pakistan in Dubai rescued 25 prisoners share via Whatsapp

दुबई: मानवतावादी कदम उठाते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी दुबई की जेलों में छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के लिए बंद अपने देश के 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डालर देने को राजी हुए हैं। दुबई पुलिस ने बताया कि अफरीदी के इनका वित्तीय जुर्माना देने के बाद पाकिस्तान के 25 कैदियों को दुबई की जेलों से छोड़ दिया जाएगा। खलीज टाइम्स ने दुबई पुलिस के मानवाधिकार के महानिदेशालय के महानिदेशक डा. मोहम्मद अल मुर्र के हवाले से कहा कि अफरीदी ने छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के दोषी कैदियों की रिहाई के लिए भुगतान की पेशकश की है। पुलिस ने बताया कि कैदियों की रिहाई के लिए अफरीदी 80000 दरहम (21781 डालर) का भुगतान करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी ने दुबई पुलिस से कहा है कि वह अधिक कैदियों की रिहाई में मदद के लिए अगली बार 2 लाख दरहम का भुगतान करेंगे।

Afridi of Pakistan in Dubai rescued 25 prisoners

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post