` अब आतंकी हाफिज के पाकिस्तान छोड़ने पर भी लगा प्रतिबंध

अब आतंकी हाफिज के पाकिस्तान छोड़ने पर भी लगा प्रतिबंध

Now the Pakistani terrorist Hafiz ban on leaving share via Whatsapp

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सरगना हाफिज सईद को लाहौर में नजरबंद करने के बाद अब उसके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान सरकार ने हाफिज का नाम एग्जटि कंट्रोल लिस्ट में भी शामिल कर दिया है। इसके बाद अब हाफिज पाकिस्तान से बाहर नहीं जा पाएगा। मालूम हो कि इसी सोमवार को मुंबई आतंकी हमले के इस मास्टरमाइंड को उसके सहयोगियों के साथ घर में नजरबंद कर दिया गया था। हाफिज के साथ-साथ उसके 37 आतंकवादी सहयोगियों के भी देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने सभी प्रांतीय सरकारों और जांच एजेंसी को एक पत्र भेजा है। इसमें 38 लोगों के नाम हैं। इसी सूची में हाफिज का नाम भी जोड़ा गया है। ये सभी लोग जमात-उद-दावा और लश्कर से जुड़े हुए बताए गए हैं। इनमें से किसी को भी पाकिस्तान से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। मालूम हो कि पाकिस्तान में एग्जटि कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाले गए लोगों के देश से बाहर जाने पर पाबंदी होती है।

Now the Pakistani terrorist Hafiz ban on leaving

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post