इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भविष्यविधि नियमों में बदलाव कर दिया है। बदलाव के तहत अब कर्मचारियों को पीएफ कटवाना जरूरी नहीं है। नए नियम के मुताबिक, सैलरी से पीएफ कटवाना है या नहीं यह कर्मचारी पर निर्भर करेगा। इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा जिन्हें पीएफ नहीं कटवाना है। दरअसल इस बदलाव का उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाना और एक्पोर्ट सेक्टर को मजबूत करना है। यह बदलाव फिलहाल एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के लिए लागू किया गया है। अन्य क्षेत्रों के लिए बाद में फैसला लिया जाएगा। अब 15 हजार रुपए प्रति माह से कम वेतन पाने वाले कर्मचारी के पास अपना पीएफ कटवाने या न कटवाने का विकल्प होगा। यानी उसके लिए पीएफ कटवाना जरूरी नहीं है।