` अब काल ड्रॉप की दिक्कत होगी दूर, जिओ लगाएगी 45000 टावर

अब काल ड्रॉप की दिक्कत होगी दूर, जिओ लगाएगी 45000 टावर

Now is the problem of call drops, jio will tower 45000 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रिलायंस जिओ ने खराब नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए नया प्लान पेश किया है। जिसके तहत रिलायंस 6 महीने के अंदर पूरे देश में 45000 मोबाइल टावर लगाएगी। इस फैसले का ऐलान टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ हुई मीटिंग में रिलायंस जिओ कंपनी ने किया है। आने वाले 4 सालों में कंपनी एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। देशभर में नए टावर लगाना इसी निवेश का एक हिस्सा है। कंपनी ने कहा है कि उसने पहले भी 1.5 लाख करोड़ रुपये इनवेस्ट किए थे जिससे पूरे देश में लाखों बेस स्टेशन बनाए गए थे। इसके साथ ही जो इनवेस्टमेंट की जाएगी उनसे 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। जिओ कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन देश की दूसरी टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरेटल, वोडाफोन और आईडिया इंटरकनेक्शन प्वाइंट देने में परेशानी खड़ी कर रहे हैं। इसी के चलते ही कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है। वहीं, एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने खुद पर लगे जुर्माने को भी गलत बताया है। कंपनी ने कहा है कि वो इस मामले पर ट्राई और टेलिकॉम विभाग से बात करेंगे।

Now is the problem of call drops, jio will tower 45000

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post