` अब ट्रेनों में क्विक सर्विस के तहत मिलेगा डोमिनो’ज पिज्जा और मैकडोनल्ड्स बर्गर

अब ट्रेनों में क्विक सर्विस के तहत मिलेगा डोमिनो’ज पिज्जा और मैकडोनल्ड्स बर्गर

Now Domino's Pizza and McDonald's Burger will be available under the Quick Service in trains share via Whatsapp

-हर रोज चलने वाली 12 हजार ट्रेनों में करते हैं तीन करोड़ यात्री सफर
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर।

अगर आपको ट्रेन का खाना पसंद नहीं है तो अब आप ट्रेन में यात्रा करते समय अपना मनपसंद पिज्जा, बर्गर भी ऑर्डर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने क्विक सर्विस रैस्टोरैंट डोमिनो’ज, मैकडोनल्ड्स, सब-वे, के.एफ .सी. और पिज्जा हट्ट जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ अनुबंध किया है। यह सुविधा आपको अपनी बर्थ पर एक एस.एम.एस. या ऑनलाइन ऑर्डर करने पर मिल सकती है। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रैस में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। फिरोजपुर रेल मंडल के डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव का कहना है कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे की यह एक अनोखी पहल है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे हर दिन 12,000 ट्रेनों का परिचालन करती है जिनमें लगभग 3 करोड़ लोग सफ र करते हैं। ऐसे में रेलवे इन कम्पनियों के लिए भी भारी मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
*आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर जाएं।
*अपने स्टेशन का नाम व पी.एन.आर. नम्बर डालें।
*फूड ऑप्रेटर चुनकर अपना ऑर्डर प्लेस करें।
*डिलीवरी के दौरान आपको आए ओ.टी.पी. को डिलीवरी बॉस को बताना होगा।
फोन करके भी कर सकते हैं ऑर्डर
*आप 1323 पर कॉल करके भी ऑर्डर कर सकते हैं।
*इसमें आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा।
*एस.एम.एस. से भी कर सकते हैं ऑर्डर
* आप ‘टैक्सट’ और अपना पी.एन.आर. नंबर लिखकर 139 पर भेजें। कस्टमर केयर अधिकारी को अपना ऑर्डर बताएं।

Now Domino's Pizza and McDonald's Burger will be available under the Quick Service in trains

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post