` अब ट्रैक पर उतरेगी हमसफर

अब ट्रैक पर उतरेगी हमसफर

HUMSAFAR share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: इस बार के रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक हमसफर ट्रेन शुरू करने की घोषणा की थी। इस ट्रेन में सिर्फ तीन एसी कोच ही हैं। अगले महीने हमसफर ट्रेन ट्रैक पर उतर सकती है। इनका किराया सामान्य मेल या एक्सप्रेस सेवाओं से तकरीबन बीस प्रतिशत ज्यादा होगा। इस ट्रेन के नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच शुरू होने की संभावना है। इस बारे में रेल मंत्रालय के एक आला अफसर बताते हैं कि रातभर के अंतर्राज्यीय सफर के लिए हमसफर एक विशेष श्रेणी ट्रेन है जिसमें कई अतिरिक्त सेवाएं हैं जो अन्यथा सामान्य एसी3 कोचों में उपलब्ध नहीं होती हैं। हमसफर ट्रेनों में सी.सी.टी.वी., जी.पी.एस. आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आग और धुएं को पकडऩे वाली और रोक लगाने वाली प्रणाली, तथा हर बर्थ पर मोबाइल, लैपटॉप को चार्ज करने के लिए प्वाइंट होंगे। हमसफर ट्रेन की डिजाइन भी बाकी ट्रेनों से काफी बेहतर होगा। ट्रेन के आतंरिक और बाहरी रंगों को भी बदला जाएगा जिससे बेहतर लुक आएगा। इसमें विनाइल शीट्स का इस्तेमाल किया गया है जो महाराजा एक्सप्रेस के कोचों जैसा है।
HUMSAFAR

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post