इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : एचपीवी टीकाकरण के टेक्निकल एक्सपर्ट ग्रुप की बैठक पंजाब सिविल सचिवालय-2 में की गई। बैठक की अध्यक्षता पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार डा. केके तलवाड़, डिपार्टमेंट आफ हेल्थ रिसर्च एंड डीजी की सचिव डा. सोमिया स्वामीनाथन, पंजाब की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण) विनी महाजन ने की। ग्रुप ने जानकारी दी कि एचपीवी टीकाकरण अभियान के पहले फेज में बठिंडा और मानसा में सफलता मिली है। टारगेट के विरुद्ध बठिंडा में 97 फीसदी और मानसा में 98 फीसदी कवरेज की गई है। ग्रुप ने दोनों जिलों के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एचपीवी टीकाकरण में अच्छी कारगुजारी के लिए सम्मानित किया। इसके साथ ही यह फैसला किया गया कि टीकाकरण के बठिंडा और मानसा के सरकारी स्कूलों में सफलता के बाद अब निजी स्कूलों में भी शुरू किया जाएगा और यह टीकाकरण सीएचसी, एसडीएच और जिला अस्पतालों में किया जाएगा। माहिरों के मुताबिक टीकाकरण सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होने के कारण बठिंडा और मानसा में भरपूर सफलता के बाद इसे अब पांच अन्य जिलों फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, संगरूर और मोहाली में शुरू किया जाएगा। इस दौरान डायरेक्टर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग डा. एचएस बाली, पीजीआई के डायरेक्टर डा. राजेश कुमार, एडीसी मानसा संयम, शिक्षा विभाग के डिप्टी प्रोजैक्ट डायरेक्टर सुनील और डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल कॉलेज फरीदकोट और अमृतसर के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।