` अब स्नैपडील पहुंचाएगी आपके घर कैश

अब स्नैपडील पहुंचाएगी आपके घर कैश

Snapdeal now carry the cache of your home share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अब तक सामान डिलिवर करने वाले ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म स्नैपडील पर अब आप नकदी भी ऑर्डर कर सकते हैं। आपके ऑर्डर पर कंपनी आपके घर पैसे पहुंचा देगी। ई-कॉमर्स क्षेत्र की यह कंपनी आपको वह पैसे देगी जो इसे कैश ऑन डिलिवरी (सीओडी) में मिलते हैं। यानी, ऑर्डर पर सामान मंगवाने के बाद जो पैसे कंपनी को मिलते हैं, उसे कैश एट होम सर्विस के जरिए आपके घर पहुंचा दिए जाएंगे। हां, एटीएम की तरह यहां भी एक शर्त है। आप एक बार में 2000 रुपये तक ही कैश मंगवा सकते हैं। पैसे मिल जाने पर आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसा कंपनी को देना होगा। इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए मात्र 1 रुपये का सुविधा शुल्क देना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि कैश ऑर्डर करते वक्त आपको किसी सामान मंगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्नैपडील के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा, चूंकि देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हमने समयानुसार कई पहल शुरू की है। हमने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए वॉलिट और कार्ड ऑन डिलिवरी से लेकर फ्रीचार्ज पार्टनरशिप तक कदम बढ़ाया है। अभी गुडग़ांव और बेंगलुरु में शुरू हुई कैश एट ऑर्डर सर्विस अगले कुछ दिनों में दूसरे बड़े शहरों तक पहुंचेगी। बंसल ने कहा, हमारा लक्ष्य ग्राहकों की हर जरूरत अबाध रूप से पूरी करने वाला मार्केटप्लेस बनना है।

Snapdeal now carry the cache of your home

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post