इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में विफल रहने और कोर्ट की अवमानना करने के मामले में बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को पद से हटा दिया। कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को अवमानना नोटिस भी जारी किया। जिसकी सुनवाई 19 जनवरी को होनी है। ऐसे में ठाकुर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। जी हां बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बाद, अनुराग ठाकुर की अब हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन से भी छुट्टी तय मानी जा रही है। दरअसल, लोढ़ा कमेटी के अनुसार, लगातार दो या 9 साल तक ही कोई व्यक्ति राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रह सकता है। अनुराग 16 वर्षों से एचपीसीए अध्यक्ष हैं। ऐसे में उनकी एचपीसीए से भी छुट्टी होनी तय है। यही वह सिफारिश है जिसका बोर्ड लगातार विरोध करता रहा है। इसी तरह जिला क्रिकेट संघों में भी इन सिफारिशों के लागू होते ही सब कुछ बदल जाएगा। 70 सदस्यों के एसोसिएशन में ऊपर से नीचे तक कई पदाधिकारियों को अपना गंवना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक, अगर अनुराग ठाकुर को एचपीसीए अध्यक्ष पद से हटना पड़ा तो अगला अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर माथापच्ची अभी से शुरू हो गई है। वर्तमान में एचपीसीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हर पांच साल बाद होते हैं। चुनाव प्रक्रिया में एसोसिएशन के सदस्य, जिलों के अध्यक्ष और सचिवों सहित कार्यकारी बोर्ड के 27 और 20 आजीवन सदस्य हिस्सा लेते हैं। हालांकि, चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले अधिकतर एचपीसीए सदस्य अनुराग समर्थक हैं।