इंडिया न्यूज सेंटर, जम्मू: उत्तर रेलवे ने जम्मू से कटड़ा तक डबल ट्रैक तैयार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वर्तमान समय में रेलवे इस योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है और इसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। नए वर्ष में रेलवे इस प्रस्ताव को मंत्रालय को सौंपेगा और इसको मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। अगर ऐसा रहा तो ट्रेनों की बढ़ती रफ्तार के कारण यात्रा का समय कम होगा लिहाजा दिल्ली से दो रोज के प्लान में आप माता वैष्णों देवी के दर्शन करने आ सकेंगे। जम्मू से कटड़ा तक रेलवे ने ऐतिहासिक रेलवे ट्रैक तैयार किया है, जिसको देश ही नहीं, विदेशों में काफी सराहा गया है।