` अब दो फरवरी तक नहीं चलेगा सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश.

अब दो फरवरी तक नहीं चलेगा सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश.

Farmers Protest,February Delhi Police Close Maharajpur Border Long Traffic Jam On Several Roads Of Delhi Ncr, internet services closed share via Whatsapp

Farmers Protest,February Delhi Police Close Maharajpur Border Long Traffic Jam On Several Roads Of Delhi Ncr, internet services closed

गृहमंत्रालय ने दिल्ली की सीमाओं पर इंटरनेट बैन की अवधि बढ़ाई
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर में इंटरनेट पर लगाई गई अस्थायी रोक को बढ़ाकर 2 फरवरी रात 11 बजे तक कर दिया है। सरकार ने यह कदम सीमाओं पर लोगों की संख्या और तनाव को देखकर उठाया है।
बजट पर क्या बोले राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बजट में कृषि पर फोकस रखना चाहिए। सरकार को कृषि उपकरण पर टैक्स हटाना चाहिए था, इसके साथ ही कृषि उपकरणों पर सब्सिडी किसानों को देनी चाहिए थी।
बजट देख रहे किसान
किसान आंदोलन के बीच अन्नदाताओं की नजर आज बजट पर भी रही। उन्होंने पूरा बजट भाषण अपने फोन पर देखा। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां इंटरनेट अब भी ठीक से काम नहीं कर रहा वहां ऐसा नहीं हो सका है।
चिल्ला बॉर्डर पर भी लगा जाम
दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए  गए बैरियर के चलते कई दिल्ली-नोएडा बॉर्डर यानी चिल्ला बॉर्डर पर भी लंबा जाम लग गया है।
क्यों लगा है दिल्ली में जाम
पुलिस ने दिल्ली जाने वाले हर मार्ग पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर दी है और साथ ही वाहनों की सघनता से जांच भी की जा रही है। इसका कारण है किसानों का वो एलान जिसमें उन्होंने 1 फरवरी के दिन संसद घेराव की बात कही थी। हालांकि बाद में अपने इस एलान को किसानों से वापस ले लिया था लेकिन 26 जनवरी की घटना के बाद पुलिस को उन पर भरोसा नहीं है। इसके चलते हर रास्ते पर बैरिकेडिंग बहुत तगड़ी की गई है और सिर्फ दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी कई इलाकों में लंबा जाम लगा है।
दिल्ली पुलिस ने आज महाराजपुर बॉर्डर भी किया बंद
दिल्ली पुलिस ने महाराजपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है और बैरिकेडिंग लगा दी है। इसी के चलते महाराजपुर से वैशाली तक लंबा जाम लग गया है। सप्ताह का पहला दिन होने के कारण वाहनों का दबाव अधिक है। गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि बॉर्डर दिल्ली पुलिस की ओर से बंद किया गया है। भोपुरा और ज्ञानी बॉर्डर की ओर से ही वाहन दिल्ली आ जा सकते हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के सभी 14 लेन पहले से हैं बंद
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की सभी 14 लेन को दिल्ली पुलिस ने पहले ही बंद कर दिया था। इससे दिल्ली जाने वालों के लिए परेशानी बढ़ गयी है।
ये मेट्रो स्टेशन भी हैं बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा और टिकरी बॉर्डर पर बने प्रवेश तथा निकास द्वारों को बंद कर दिया है। इसका अर्थ है कि इन स्टेशनों से मेट्रो गुजरेगी जरूर लेकिन यहां रुकेगी नहीं।
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी, भारी फोर्स तैनात
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 66वें दिन भी जारी है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है।
अक्षरधाम रूट डायवर्ट होने से लगा लंबा जाम
गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा के लिए अक्षरधाम पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। जिसके चलते वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लग गया है। इस वजह से आईएसबीटी आनंद विहार से गाजीपुर जाने वाली सड़क नंबर 56 प्रभावित है।

Farmers Protest,February Delhi Police Close Maharajpur Border Long Traffic Jam On Several Roads Of Delhi Ncr, internet services closed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post