` अमरीका की महिला कबड्डी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

अमरीका की महिला कबड्डी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

US women's kabaddi team Reached the semifinals share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बेगोवाल (कपूरथला): डा.बी.आर.अंबेडकर छठे विश्व कप कबड्डी -2०16 के छठे दिन के मुकाबले बेगोवाल के संत बाबा प्रेम सिंह करमसर खालसा कालेज में खेले गए। महिला वर्ग में अमरीका की टीम ने तंजानिया को 58 -18 से हरा कर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। तंजानिया की यह लगातार दूसरी हार थी। अमरीका की टीम की तरफ से रेडर गुरअमृत कौर खालसा ने 8 और ऐलिन ने 7 अंक हासिल किये। पुरुष वर्ग में पूल बी के खेले गए तीन मैचों में से जहां ईरान की टीम ने कीनिया को 64 -35 से हरा कर लगातार चौथी जीत का चौका लगाया वहीं अमरीका और आस्ट्रेलिया की टीमों ने अर्जेंटीना को 65 -36 और तंजानिया की टीम को 53 -32 के अंतर से हरा कर दूसरी जीत हासिल की। और जाफी फोबे ने 10 और कैडिस ने 8जफ्फे लगाए। दिन के आखिरी और चौथे मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने तंजानिया को 53 -32 से हराया।

US women's kabaddi team Reached the semifinals

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post