` अमृतसर के कपड़ा गोदाम में भीषण आग लेनी पड़ी सेना की मदद
Latest News


अमृतसर के कपड़ा गोदाम में भीषण आग लेनी पड़ी सेना की मदद

Amritsar textile warehouse heavy fire, had to seek the help of the Army share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अमृतसरः यहां के एक कपड़ा गोदाम में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग ऐसी भड़क गई कि बुझाने के लिए सेना तक बुलानी पड़ी। तस्वीरें घटना पंजाब के अमृतसर की है, जहां श्री हरमंदिर साहिब जाने वाले रास्ते शेरां वाले गेट स्थित कपड़े के गोदाम में रविवार सुबह लगी आग सात घंटे बाद भी बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां असफल रही। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास घरों की छतों में दरार पड़ गई। आग बुझाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा। यह आग कपड़ा व्यापारी गुल्लू एक्सक्लूसिव के गोदाम में लगी। रविवार को गोदाम बंद था। बंद गोदाम से धुआं की लपटें देख अपड़ोस वालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की लपटें सुबह साढ़े आठ बजे देखी गईं।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे देरी से पहुंची। इसी बीच अनिल जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भयंकर आग को देखते हुए सेना को बुलाया। गोदाम से लगते कई रिहायशी घरों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने अपने-अपने घरों के सामान निकाल कर बाहर फेंक दिए। तरनतारन से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। मौके पर जिला पुलिस व प्रशासन के आल अधिकारी मौजूद थे। आग लगने वाले स्थल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का मुख्य केंद्र महज आधा किलोमीटर दूरी पर था। गोदाम के बगल में रहने वाले दर्शन सिंह, रमेश कुमार, टोनी ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के बाद करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा था। गु्ल्लू एक्सक्लूसिव शोरूम के मैनेजर सन्नी भाटिया ने बताया कि अभी तक यह पता नही लगाया जा सका कि आग से कितना नुकसान हुआ है। कम से कम 15 करोड़ के कपड़े जल गए हैं। पहली नजर में आग शॉर्टसर्किट से लगने की संभावना है


आग बुझाने छोटी गलियां बनीं बाधा

शहर के इस घनी आबादी में जहां छोटी गलियां आग बुझाने में बाधा बनीं, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी भरने के लिए क्षेत्र में कोई ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिले। ऐसे में सेना को भी पानी के लिए थोड़ी दूर स्थित होटल का सहारा लेना पड़ा। सेना के करीब पचास जवान आग बुझाने के लिए सुबह दस बजे से मशक्कत करते दिखे।


 थानों की पुलिस मौके पर

आग लगने की खबर के बाद पुलिस कमिश्नर नागेश्वर राव मौके पर पहुंचे। सात थानों की पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया। भारी गिनती में पुलिस फोर्स मौके पर थी। डीसीपी डीएस ढिल्लों, एसीपी सेंट्रल यादविंदर सिंह ने पूरे इलाके को सील करके चौकसी अपने हाथों में ले रखी थी।

Amritsar textile warehouse heavy fire, had to seek the help of the Army

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी