` अमृतसर में लाहौर की तर्ज पर फूड स्ट्रीट बनेगी -कैप्टन

अमृतसर में लाहौर की तर्ज पर फूड स्ट्रीट बनेगी -कैप्टन

AMRITSAR TO HAVE LAHORE-LIKE FOOD STREET, ANNOUNCES CAPT AMARINDER share via Whatsapp

AMRITSAR TO HAVE LAHORE-LIKE FOOD STREET, ANNOUNCES CAPT AMARINDER


इंडिया न्यूज सेंटर,अमृतसरः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि अमृतसर में लाहौर की तर्ज पर फूड स्ट्रीट बनेगी, यहां के स्वादिष्ट भोजन का आनंद विश्व भर से आने वाले सैलानी ले सकेंगे। दैनिक जागरण ग्रुप की तरफ से करवाए गए पंजाब फूड फेस्टिवल का उद्घाटन करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जैसे ही यह घोषणा की तो स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह ने आश्वासन दिया कि अगामी माह में यह फूड स्ट्रीट शहर के टाऊन हाल में बना दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू नगरी में इस समय लाखों की संख्या में पर्याटक प्रतिदिन आते हैं और यदि उनके लिए पंजाब के लजीज़ खाने एक ही स्थान पर मिलना शुरू हो जाएं तो यह सोने पर सुहागा की बात होगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रसिद्ध कलाकार और निर्माता दीपा शाही की तरफ से किला गोबिन्दबढ़ करवाए जा रहे ऐतिहासिक कार्य में पूरा साथ देगी। उन्होंने कहा कि दीपा की तरफ से 18वीं सदी के इस किले को सँभालने और उस समय की विरासत को जनता के रूबरू करने के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है, और इस कार्य में सरकार उस के साथ है। इस अवसर पर स्थानीय निकाय  मंत्री स.नवजोत सिंह सिद्धू, मीढिया सलाहकार  रवीन ठुकराल, स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया,  ओ.पी सोनी, डा. राजकुमार वेरका, स. इन्द्रजीत सिंह बुलारिया, स. हरप्रताप सिंह अजनाला, स.हरमहिन्द्र सिंह गिल, स.तरसेम सिंह डीसी, स. संतोख सिंह भलाईपुरा,  सुनील दत्ती, सुखविन्दर सिंह डैनी, डा.धर्मवीर अग्निहोत्री (सभी विधायक साहिबान), दैनिक जागरण के उत्तरी भारत एडीटर संपादक  मीनाक्षी शर्मा, स्थानीय  संपादक अमित शर्मा, पंजाबी जागरण के संपादक स. वरिन्दर सिंह वालिया , मुख्य जनरल मैनेजर  मोहिन्द्र कुमार, मेयर  कर्मजीत सिंह रिंटू, डिप्टी कमिश्नर स. कमलदीप सिंह संघा, कमिश्नर  एस.एस. श्रीवास्तव , प्रोफेसर दरबारी लाल, शहरी प्रधान  युगल किशोर शर्मा, देहाती प्रधान स.भगवंत पाल सिंह सच्चर व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
---------------

AMRITSAR TO HAVE LAHORE-LIKE FOOD STREET, ANNOUNCES CAPT AMARINDER

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post