` अमेरिका की चीन को सीधी चुनौती- साउथ चाइना सी में उतारा जंगी जहाज

अमेरिका की चीन को सीधी चुनौती- साउथ चाइना सी में उतारा जंगी जहाज

Direct Challenge to China, South China Sea, landed in the US warship share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः अमेरिका ने चीन को सीधी-सीधी चुनौती दे दी है। अमेरिका ने साउथ चाइना सी पर जंगी जहाज उतार दिया है। साउथ चाइना सी को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से जंग के हालात तक पैदा कर  सकते हैं। तनाव की स्थिति इस वजह से बढ़ी है क्योंकि अमेरिका ने साउथ चाइना सी में पेट्रोलिंग के लिए करियर एयरक्राफ्ट शिप्स का एक बेड़ा भेजा है। इस बेड़े USS कार्ल विन्सन समेत मिसाइल डेस्ट्रॉयर यूएसएस वेन ई मेयर और कैरियर एयर विंग-2 भी शामिल हैं। कैरियर एयर विंग-2 में कॉम्बैट हैलिकॉप्टर स्क्वॉड्रन, ब्लू हॉक्स हैलिकॉप्टर्स और बाउंटी हंटर्स जैसे स्ट्राइक फाइटर्स हैं। स्ट्राइक ग्रुप के कमांडर किल्बी ने कहा है कि हमने पैसिफिक ओशन में लंबे वक्त तक ट्रेनिंग की है जिसका हमें फायदा मिलेगा। नेवी न्यूज सर्विस के मुताबिक किल्बी ने साफ किया है कि हम अपनी क्षमता दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडो-एशिया-पैशिफिक देश भी हमारा साथ देंगे।

Direct Challenge to China, South China Sea, landed in the US warship

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post