` अमेरिका ने पाक को लगाई फटकार, कहा खुलेआम रैलियां कर रहे संयुक्त राष्ट्र घोषित आतंकी
Latest News


अमेरिका ने पाक को लगाई फटकार, कहा खुलेआम रैलियां कर रहे संयुक्त राष्ट्र घोषित आतंकी

The United States condemned Pakistan, saying that the United Nations declared terrorists are rallying openly share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिका ने एक बार फिर से पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि वह भारत और अफगानिस्तान में हमले करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टैरिज्म 2016’ रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी गुट खुले आम चंदा इकट्ठा करते हैं। आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान अमेरिका का अब भी सहयोगी है, लेकिन वह उन आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता जो भारत और अफगानिस्तान में हमले करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष ही पाकिस्तान के अंदर से आतंकी गुट हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजियों पर हमले किए। लेकिन पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान ने लश्करे-तैयबा और जैशे मोहम्मद जैसे आतंकी गुटों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की। यह गुट पाकिस्तान के अंदर सक्रिय रहे, आतंकवादियों को प्रशिक्षण देते रहे और आतंकी गतिविधियों के लिए चंदा भी जमा करते रहे। इसके अलावा आतंकी हाफिज सईद अब भी पाकिस्तान में रैलियों को संबोधित कर रहा है।

The United States condemned Pakistan, saying that the United Nations declared terrorists are rallying openly

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी