` अमेरिका ने माना जिंदा है आईएस प्रमुख अबु-अल-बगदादी

अमेरिका ने माना जिंदा है आईएस प्रमुख अबु-अल-बगदादी

The US is considered alive IS chief Abu al-Baghdadi share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिका का मानना है कि इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी को खत्म करने के अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के लगातार प्रयास के बावजूद वह अब भी जिंदा है। बगदादी ने नए मुस्लिम खलीफा शासन का नेता घोषित किये जाने के बावजूद खुद को प्रचार से दूर रखा था लेकिन पिछले महीने उसने उत्तरी इराकी शहर मोसुल को फिर से अपने कब्जे में लेने का अपने समर्थकों से आग्रह करते हुए एक ऑडियो संदेश जारी किया था। यह स्पष्ट नहीं है कि वह घेराबंदी वाले शहर में मौजूद है या नहीं जहां उसने आईएस समूह द्वारा पूर्वी सीरिया और उत्तरी इराक के अधिकतर क्षेत्रों पर कब्जा किये जाने के बाद वर्ष 2014 में अपने खलीफा शासन की घोषणा की थी। पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने सीएनएन से कहा, हमें लगता है कि बगदादी जिंदा है और अब भी आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लैवेंट) का नेतृत्व कर रहा है। हम उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर हमें अवसर मिलता है तो हम निश्चित तौर पर उसे न्याय के कठघरे में लाएंगे। कुक ने कहा, हम जो भी कर सकते थे, कर रहे हैं।

The US is considered alive IS chief Abu al-Baghdadi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post