` अमेरिका में एच-1बी वीजा सुविधा में कटौती का भारत पर भी हो सकता है असर
Latest News


अमेरिका में एच-1बी वीजा सुविधा में कटौती का भारत पर भी हो सकता है असर

H-1B visas in the US may also impact on India cutting facility share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को बाहर से आने वाले कुशल पेशेवरों की तादाद में कटौती के मामले में संतुलित और दूरदृष्टि रवैया अपनाने की सलाह दी है. यह भी कहा कि आज अमेरिकी समाज व अर्थव्यवस्था जिस मुकाम पर है,उसमें भारतीय पेशवरों का बड़ा योगदान है. ट्रंप प्रशासन की ओर से एच-1बी वीजा में कटौती के इरादे के मद्देनजर प्रधानमंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि अमेरिका में एच-1बी वीजा सुविधा में कटौती का भारतीय सॉफ्टवेयर क्षेत्र  के पेशेवरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली में मुलाकात के  दौरान मोदी ने ट्रंप के साथ हुई उनकी सकारात्मक बातचीत का जिक्र किया. साथ  ही दोनों देशों में गहरे हुए संबंधों की ओर ध्यान दिलाया. बदलाव के इस दौरे में भारत  और अमेरिका के बीच रिश्तों में बेहतर होंगे. पीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने पार्टी लाइन से  ऊपर उठकर भारत-अमेरिका साझेदारी को समर्थन करने के लिए अमेरिकी सांसदों को  धन्यवाद दिया. एच-1बी वीजा पर अमेरिका ने  एक बिल तैयार किया है. इसके तहत एच-1बी वीजा उन्हीं पेशेवरों को मिलेगा, जिनका न्यूनतम वेतन एक लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर होगा. अभी यह सीमा 60 हजार अमेरिकी डॉलर है. ट्रंप ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एच-1बी और एल1 जैसे वीजा कार्यक्रमों की नये सिरे से समीक्षा का फैसला किया था.करीब 86 प्रतिशत भारतीयों को एच-1बी वीजा कंप्यूटर और 46.5 प्रतिशत को इंजीनियरिंग पोजीशन के लिए दिया गया है. 2016 में 2.36 लाख लोगों ने इस वीजा के लिए आवेदन किया था. अमेरिका से वर्तमान में हर साल 65,000 एच1बी वीजा जारी किये जाते हैं.

H-1B visas in the US may also impact on India cutting facility

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी