` अमेरिका में भारतीय मूल की मुस्लिम महिला ने जीता स्थानीय चुनाव

अमेरिका में भारतीय मूल की मुस्लिम महिला ने जीता स्थानीय चुनाव

The Indian-born Muslim woman wins local elections share via Whatsapp

वाशिंगटन: नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसलमान विरोधी टीम बनाने की खबरों के बीच ही भारतीय मूल की एक मुसलमान महिला ने स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की है। राहीला अहमद यह नाम है उस भारतीय महिला का जिसे अमेरिका के मैरीलैंड में हुए चुनावों में जीत मिली है। राहीला की मां पाकिस्तान की है और उनके पिता भारत के रहने वाले हैं। राहीला ने जिन चुनावों में जीत हासिल की है, उन्हें काफी अहम चुनाव माना जाता है। उन्हें जिस इलाके से जीत मिली है वहां मुसलमानों और अप्रवासी मुसलमानों के खिलाफ माहौल रहता है। 23 वर्ष की राहीला को स्कूल बोर्ड में जीत मिली है और उन्होंने कई वर्षों से मौजूद सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर को वोटों के 15 प्रतिशत के अंतर से हराया। वर्ष 2012 में भी राहीला इन चुनावों के लिए मैदान में थीं। उनकी जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि उनके इलाक में 80 प्रतिशत मुसलमान अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के हैं। राहीला के लिए रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रहे माइकल स्टील ने प्रचार किया था। राहीला ने जीत के बाद कहा कि यह काफी दिलचस्प बात है कि जीत उसी दिन हासिल हुई जिस दिन अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति चुना। उन्होंने कहा कि एक हिजाब पहनने वाली महिला के तौर पर ही वह एक पब्लिक ऑफिस में काम करती हैं। उनका मानना है कि उनकी जीत अमेरिका में मौजूद विविधता को बयां करती है और यही पूरे अमेरिका का भी नजरिया है।

The Indian-born Muslim woman wins local elections

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post