` अमेरिका में विदेश मंत्री बन सकती हैं भारतीय मूल की निक्की हेली
Latest News


अमेरिका में विदेश मंत्री बन सकती हैं भारतीय मूल की निक्की हेली

nikky heley will be foreign minister in america share via Whatsapp

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी निक्की हेली अमेरिकी सरकार में विदेश मंत्री बन सकती हैं। दो बार दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर पद का कार्यभार संभाल चुकीं निक्की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगी। मुलाकात करने वाले उम्मीदवारों की सूची में 44 वर्षीय निक्की का नाम भी शामिल है। निक्की के अलावा सत्तर वर्षीय ट्रंप पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, जनरल (सेवानिवृत्त) जैक कीन, एडमिरल माई रोजर्स और केन ब्लैकवेल समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे। इनमें से कुछ बैठकों का संबंध कैबिनेट के संभावित सदस्यों को चुनने से हैं और कुछ बैठकों का मकसद विचार साझे करना और विचार विमर्श करना है। दक्षिण कैरोलिना में ट्रंप के एक करीबी सहयोगी ने पहले बताया कि निक्की के नाम पर विदेश मंत्री समेत कैबिनेट के किसी पद के लिए विचार किया जा रहा है। दक्षिण कैरोलिना के लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने द पोस्ट एंड कोरियर से कहा, ट्रंप हमारी सरकार में इस प्रकार नई सोच के लोगों को लाना चाहते हैं।  

nikky heley will be foreign minister in america

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी