` अमेरिका में सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के ट्रैवल बैन आदेश पर लगी रोक बरकरार
Latest News


अमेरिका में सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के ट्रैवल बैन आदेश पर लगी रोक बरकरार

Seven Muslim nations ban US citizens travel ban order intact share via Whatsapp

वॉशिंगटन: अमेरिका की संघीय अपील अदालत से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। तीन जजों के पैनल ने गुरुवार को ट्रंप के यात्रा संबंधी प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगाने के सिएटल की अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। बता दें कि ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। संघीय अपील अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश का बचाव करने और उसे चुनौती देने वालों से कई सवाल पूछे। तीन जजों के पैनल ने पूछा कि इन 7 मुस्लिम देशों से खतरे के क्या सबूत हैं? ट्रंप प्रशासन इन मुस्लिम देशों से खतरे के सबूत देने में नाकाम हुआ। इस वजह से ट्रंप के आदेश पर लगी रोक बरकरार रखी है। इस फैसले को तीन जजों की बेंच ने सुनाया। इनमें दो जज डेमोक्रेटिक और एक जज रिपब्लिकन हैं। बेंच ने यह फैसला 3-0 की सहमति से दिया है। बता दें कि यात्रा प्रतिबंध आदेश का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। वहीं अदालत के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, अदालत में मिलेंगे, हमारे देश की सुरक्षा पर खतरा है। ट्रंप ने मीडिया को बताया कि यह फैसला राजनीतिक से प्रेरित है। ट्रंप ने अपने आदेश के बचाव में कहा था कि विदेशियों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने का उन्हें कानूनी अधिकार है।

Seven Muslim nations ban US citizens travel ban order intact

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी