` अमेरिका- लास वेगास के कसीनो में फायरिंग, मृतकों की संख्या हुई 50, 400 घायल
Latest News


अमेरिका- लास वेगास के कसीनो में फायरिंग, मृतकों की संख्या हुई 50, 400 घायल

a gunman opened fire at a country music festival on the Las Vegas, suspect was killed by police share via Whatsapp

लास वेगासः अमेरिका के लास वेगास में एक कसीनो के बाहर एक शख्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसकी चपेट में आने से 50 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में घायल हुए 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास होटल रूम में 8 बंदूके थी। यह फायरिंग मंडाले बे रिसॉर्ट एंड कसीनो के पास हुई। पुलिस ने भी हमलावर को मार गिराया है और उसकी पहचान स्टीफन पैडॉक के रूप में हुई है, जो लास वेगास का ही रहने वाला है। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही SWAT टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमलावर की बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर के साथ एक महिला भी देखी गई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त वहां सिंगर जैक ब्राउन का कार्यक्रम चल रहा था। जेक वहां हो रहे तीन दिन के म्यूजिक फेस्टिवल में अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे। फायरिंग के बाद कसीनो में भगदड़ मच गई थी।वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक ऐसे लगा जैसे मशीनगन से गोलियां चलने लगीं हो और फिर सब चिल्लाते हुए भागने लगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लास वेगस हमले में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

a gunman opened fire at a country music festival on the Las Vegas, suspect was killed by police

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी