` अमेरिका की ईरान पर की गई कार्रवाई से बढ़ा तनाव, क्या होगा तीसरा विश्व युद्ध ?
Latest News


अमेरिका की ईरान पर की गई कार्रवाई से बढ़ा तनाव, क्या होगा तीसरा विश्व युद्ध ?

America's action on Iran increases tension, what will be the third world war? share via Whatsapp

America's action on Iran increases tension, what will be the third world war?



अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः 
अमेरिकी हवाई हमलों में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद शुक्रवार को दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं,और वैश्विक नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है। एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की है। वहीं दूसरी ओर इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इससे क्षेत्रीय तनाव पैदा हो सकता है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमेनी ने सुलेमानी को शहीद करार देते हुए ट्विटर पर कहा, यह शहादत उन्हें इन तमाम वर्षों के दौरान किये गए उनके अथक प्रयासों के ईनाम के तौर पर मिली है। उन्होंने तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है। ट्रंप के करीबी और सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने इसे अमेरिकियों के कत्ल का अंजाम करार दिया। उन्होंने लिखा, वाह- अमेरिकियों को मारने और घायल करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। रूस की समाचार एजेंसीरिया नोवोस्ती और तास ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि सुलेमानी की हत्या एक दुस्साहिक कदम है ,लेकिन इससे पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा। रूसी विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया, सुलेमानी को वफादारी से ईरान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने की कीमत चुकानी पड़ी। हम ईरानी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेन्सी पेलोसी ने बयान में कहा, सुलेमानी की हत्या से हिंसा के खतरनाक स्तर तक बढ़ जाने का खतरा पैदा हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया तनाव को नहीं झेल सकती। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आग में घी डालने का काम किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, चीन हमेशा से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बलों के प्रयोग का विरोध करता रहा है। उन्होंने कहा, हम संबंधित पक्षों, विशेष रूप से अमेरिका से आग्रह करते हैं कि तनाव से बचने के लिए शांति और संयम बरते। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य चीन ईरान का अहम साझेदार और उससे तेल खरीदने वाले प्रमुख देशों में से एक है। इराक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अब्देल अब्देल मेहदी ने कहा कि अमेरिकी हमला एक आक्रमण है जिससे विनाशकारी युद्ध भड़क सकता है। इन हमलों में एक इराकी कमांडर की भी मौत हुई है। फ्रांस की यूरोपीय मामलों की मंत्री एमेली डि मोंटकैलिन ने फ्रेंच रेडियो से कहा, सुबह उठते ही हमें बेहद खतरनाक खबर मिली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों जल्द ही इस क्षेत्र के अहम देशों से बात करेंगे। वहीं सीरियाई सरकार ने अमेरिका पर मध्यपूर्व में संघर्ष भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा, सीरिया को आशंका है कि अमेरिका का यह कायरतापूर्ण आक्रमण…इन शहीद नेताओं के मार्ग पर चलने के इरादों को पुख्ता करेगा। वहीं इराक में ईरान के प्रभाव को रोकने के लिये कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बगदाद के मशहूर तहरीर चौक पर कासिम सुलेमानी की मौत का जश्न मनाया। इस बीच, लेबनान में ईरान समर्थित हिज्बुल्ला समूह ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कही है।

America's action on Iran increases tension, what will be the third world war?

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी