इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: कम पैसे में भरपेट खाना मुहैया करवाने वाली तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसी तर्ज पर राजस्थान ने भी गरीबों के लिए रसोई शरू की गई है। यहां पांच रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में पूरा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ये भोजन गाड़ी द्वारा वितरित किया जाएगा। जगह जगह ये अन्नपूर्णा रसोई वाली गाडिय़ां खड़ी मिलेंगी। यहां गाडिय़ों में गरीब लोगों को गरम और सस्ता भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाजरे की खिचड़ी, गट्टे की सब्जी और लहसुन की चटनी दो गरीब महिलाओं के साथ खाई।