इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पिछले दिनों कांग्रेस से अलग हुए पेमा खांडू की सरकार में भाजपा भी शामिल होने जा रही है। पार्टी ने फैसला किया है कि खांडू सरकार का हिस्सा बनेगी और इसमें भाजपा के विपक्ष के नेता तामियो तागा को को मंत्री भी बनाया जाएगा। यह दर्जा राज्यमंत्री का हो सकता है। राज्य में बीजेपी के 11 विधायक हैं और वह अब तक पीपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थींं। हालांकि अब पार्टी आलाकमान ने खांडू सरकार का हिस्सा बनने को हरी झंडी दे दी। इसके साथ ही अरुणाचल 14वां राज्य हो जाएगा जहां बीजेपी सरकार में है। पिछले महीने खांडू के साथ 43 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए थे। राज्य के 60 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक थें, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के साथ पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ही बचे।