` अरुणाचल प्रदेश में पीपीए के 32 विधायक बीजेपी में शामिल

अरुणाचल प्रदेश में पीपीए के 32 विधायक बीजेपी में शामिल

PPA 32 MLAs joined BJP in Arunachal Pradesh share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश की सत्ताधारी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद पेमा खांडू सहित पीपीए के 32 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के पास अभी 11 विधायक हैं, ऐसे में इन विधायकों के शामिल होने और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के कुल 44 विधायक हो गए, जो कि बहुमत से काफी आगे है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल में अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं पेमा खांडू ने संवाददाता सम्मेलन में अपने इस फैसले की घोषणा करने के साथ ही कहा, कारण बताओ नोटिस के बिना विधायकों का अस्थायी निलंबन कर दिया गया। पीपीए ने जिस तरह विधायकों के साथ धोखा किया, उससे पार्टी के दो तिहाई से ज्यादा विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया। पीपीए की यह कार्रवाई हमारे लिए फायदेमंद ही रही। इससे पहले पीपीए ने पेमा खांडू को सीएम पद से हटाकर उनकी जगह तकाम पारियो को नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी। पार्टी ने गुरुवार देर रात खांडू के साथ पार्टी के 6 अन्य नेताओं को सस्पेंड कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, पीपीए नेतृत्व पेमा खांडू पर भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव से नाराज था और यही उनके निलंबन की वजह भी बनी।

PPA 32 MLAs joined BJP in Arunachal Pradesh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post